टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में किसी बच्चे के जन्म से पहले उसका लिंग जांच करना महिला के पेट में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का ये एक कानून अपराध है. कोई भी व्यक्ति यदि यह जांच या चयन किसी तकनीक की सहायता से लेता है तो उस पर कानूनी कारवाई की जाती है. मगर इसके बावजूद अभी कई ऐसी जगह है जहां गैर कानूनी तरीके से लिंग जांच की जाती है. एक ऐसा ही मामला बिहार के नालंदा से सामने आया है जहां एक गर्भवती महिला के पेट में पल रहे बच्चे की जांच की जाती है. जिसमें जब पति को यह पता चलता है कि उसकी पत्नी के पेट में एक बेटी पल रही है तो इस बात पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. 

सनकी पति ने ली जान 

यह घटना नालंदा जिले के मानपुर थाना इलाके के केवल बिगहा गांव की है. जहां सनकी पति ने पत्नी को मारपीट कर और उसका गला दबाकर उसकी जान ले ली. इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है इस घटना के बाद आरोपी पति फरार है.

जांच में जुटी पुलिस 

इस घटना में मृतका की पहचान 30 वर्षीय कुसुम देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतका 6 माह की गर्भवती थी. पति ने अपनी पत्नी का अल्ट्रा  साउंड कराया जिसमें यह पता चला कि उसके पेट में पल रहा बच्चा एक लड़की है फिर क्या पति इस बात से अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित करता रहा और एक दिन पहले उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पहले महिला की हत्या, दूसरा गैरकानूनी रुप से अल्ट्रासाउंड कराना दोनों पक्ष पर बिहार पुलिस अब जांच कर रही है और जल्दी आरोपी को पकड़े जाने की बात की गई है.