देवघर (DEOGHAR): झारखंड राज्य आज अपना रजत वर्ष मना रहा है. इसी कड़ी में बाबानगरी देवघर में भी जिला प्रशासन द्वारा मुख्य कार्यक्रम एक निजी स्थल पर आयोजित हुई. इस कार्यक्रम का उदघाटन झारखंड के अल्पसंख्यक, जलसंसाधन मंत्री हाफिजुल हसन,सारठ विधायक उदय शंकर सिंह और जिला के डीसी,एसपी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लाभुकों के बीच करोड़ो का परिसम्पत्ति, झारखंड आंदोलन कारियों को प्रमाण पत्र, भूमिहीनों को भूमि पट्टा, उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र इत्यादि का वितरण किया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर मंत्री हाफिजुल हसन ने कहा कि आने वाले दिनों में देवघर जिला बहुत आगे बढ़ने जा रहा है. रिंग रोड से देवघर का विकास होगा।मासव्यापी श्रावणी मेला में विशेष इंतजाम होगा. मंत्री ने कहा कि देवघर के सुभाष चौक और फब्बारा चौक स्थित पर्यटन विभाग द्वारा संचालित होटल का जीर्णोद्धार करके चार सितारा होटल बनाया जाएगा. इसके अलावा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर के विकास और अग्रणी जिला बनाने के लिए प्रयत्नशील है.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा