धनबाद (DHANBAD): बनारस से धनबाद आ रही गंगा सतलुज एक्सप्रेस में 35 वर्षीय यात्री दिवाकर कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सोमवार सुबह जीआरपी को सूचना मिली कि ट्रेन में एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है. सूचना मिलते ही जीआरपी टीम अलर्ट हो गई. ट्रेन के धनबाद स्टेशन पर पहुंचने के बाद टीम ने युवक को नीचे उतरवाया और तुरंत रेलवे अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दिवाकर के चचेरे भाई गजेंद्र राम के अनुसार, करीब एक माह पहले दिवाकर के पिता का निधन हुआ था, जिसके बाद वह बनारस गंगा स्नान करने गए थे. उन्होंने बताया कि धनबाद स्टेशन पहुंचने से करीब 10 मिनट पहले दिवाकर की तबीयत अचानक बिगड़ गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड लगने या हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई होगी.
जीआरपी स्टाफ राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधन को अलर्ट किया गया और तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्री को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा. दिवाकर कुमार धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया शंकर नगर के निवासी थे. वह शादीशुदा थे और अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गए हैं.
रिपोर्ट : नीरज कुमार

Recent Comments