कटिहार(KATIHAR): कटिहार में युवती के साथ छेड़खानी करना एक मनचले युवक को काफी महंगा पड़ गया. छेड़खानी करते देख स्थानीय लोगों ने मनचले युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. घटना नगर थाना गेट के समीप की है. लगभग 1 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा नगर थाना के मुख्य परिसर के समीप चलता रहा. हंगामा की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों के आक्रोश से उस मनचले युवक को पुलिस ने बचाया. लोगों की पिटाई  से मनचला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा  है. 

यह भी पढ़ें:

मजहबों के बीच बंटता स्कूल, बिहार के इन जिलों में सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी

वीडियो हुआ वायरल 

घटना के बारे में लोगों ने बताया कि दो युवतियां, ई रिक्शा में बैठकर शहीद चौक ओर जा रही थी.  इसी दौरान मनचला युवक दोनों युवती के साथ छेड़खानी करने लगा. युवक की हरकत से दोनों युवतियां ई रिक्शे में ही मदद के लिए चिल्लाने लगीं. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग  ई रिक्शा के पास जमा हो गए. जब लोगों को पता चला कि युवक छेड़खानी कर रहा था तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया. इसके बाद भीड़ ने आव देखा न ताव युवक की जमकर धुनाई कर दी. वहीं स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.