हाजीपुर(HAJIPUR): हाजीपुर में साधु के वेश में भिक्षा मांगने वाले छह मुस्लिम युवकों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 25 जुलाई को पकड़कर जमकर पिटाई की थी. सब कुछ पुलिस के सामने घटा था. पुलिस ने नंदी बैल लेकर, भगवा कपड़े में भिक्षाटन करने वाले करीम अहमद (38 वर्ष), सैयद अली (40 वर्ष), हसन (30 वर्ष), महबूब (32 वर्ष), हलीम अहमद (35 वर्ष) और सुब्रती (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया है. वहीं बजरंग दल के नेता और अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने और IT एक्ट के तहत स्थानीय नगर थाना में मामला दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल हाजीपुर के कदमघाट पर साधु के वेश में कुछ लोग ठहरे थे. साधु के वेश में ठहरे लोग नंदी बैल के साथ थे. साधु बने यह लोग नंदी बैल के साथ घर-घर घूम कर भिक्षा मांगने का काम कर रहे थे. 25 जुलाई को सुबह-सुबह स्थानीय लोगों के साथ हिंदूवादी संगठन और राष्ट्रीय बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और साधुओं से पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में साधु के वेश में ठहरे लोग मुस्लिम निकले. इसके बाद बेरहमी और बेशर्मी की तस्वीर दिखी. इन संदिग्धों से पूछताछ के नाम पर राष्ट्रीय बजरंग दल के इन नेताओं ने लात घूंसों से पिटाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें
लालू के OSD भोला यादव को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
घटना का वीडियो अब हो रहा वायरल
घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि जमीन पर गिड़गिड़ाते इन संदिग्धों पर बजरंगी किस तरह टूट कर ताबड़तोड़ लाठिया बरसा रहे हैं. जब एक थक गया तो , दूसरे को लाठी थमा दी और लगातार लाठिया बरसाते रहे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. स्थानीय नगर थाने की पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची. लेकिन पुलिस इन लोगों से पूछताछ करने की बजाय भीड़ के साथ मुंह ताकती दिखी और बजरंगी पुलिसवाले अंदाज में पूछताछ करते दिखे. बजरंगी पुलिसवालों के सामने ही लात घूंसों के साथ बर्बरता करते नजर आये. थाने पहुंचे इन संदिग्धों की पहचान मुस्लिम निकली और उनलोगों ने बताया कि भीख मांगने की अपनी परम्परा के अनुसार ये नंदी के साथ घूमते हैं. थाने में मौजूद इन लोगों ने पिटाई से जख्म और चोट दिखाते हुए खुद को निर्दोष बताया. साधु बने मुस्लिम समुदाय के लोगों की पिटाई मामले में पुलिस ने सभी 6 मुस्लिम साधुओं को PR बॉन्ड पर रिहा किया है. साथ ही 6 नंदी बैल को गौशाला भेज दिया गया है.
Recent Comments