नालंदा(NALANDA):नालंदा के तेल्हाडा थाना इलाके में एक सड़क हादसा हो गया. जहां चमरबीघा गांव के नजदीक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.और बाइक के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.
बेकाबू ट्रक ने ली युवक की जान
मृतक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बड़की धावा गांव निवासी राजकिशोर सिंह के पुत्र के रूप में है. घटना की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकंगरसराय जहानाबाद मुख्य मार्ग पर नमक लदा एक अनियंत्रित ट्रक ने जहानाबाद की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल को अपने चपेट में ले लिया. जिससे युवक की मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना की सूचना मिलते ही तेलहाड़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया. वही आक्रोशित ग्रामीणों ने जहानाबाद एकंगरसराय मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस लोगों को समझने की कोशिश कर रही है.

Recent Comments