पटना(PATNA):बिहार में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले तैयारी शुरू हो गई है.आयोग की चार सदस्यीय टीम पटना दौरे पर है. बिहार के 23 जिलों के डीएम के साथ होटल लेमन ट्री होटल में बैठक शुरू हुई है.इस मीटिंग में बिहार निर्वाचन विभाग के सीईओएचआर श्रीनिवास के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद हैं.लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की 4 सदस्यीय टीम गुरुवार देर शाम पटना पहुंची थी.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में लगा चुनाव आयोग
टीम में सचिव सुजित कुमार मिश्रा, अवर सचिव नरेश कुमार, देवेश कुमार और सीनियर डीईसी डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा शामिल हैं.गुरुवार की शाम आयोग की पटना एयर पोर्ट पहुंची. जहां पटना प्रोटोकॉल ऑफिसर ने स्वागत किया.बता दे कि मीटिंग में पटना, नालंदा, रोहतास, बक्सर, कैमूर, गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण, सीवान और गोपालगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हैं.
आयोग की 4 सदस्यीय टीम पहुंची पटना
बिहार चुनाव विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवास समेत अन्य अफसर मौजूद है.जहां बैठक में वोटर लिस्ट रिवीजन पर विशेष चर्चा की जा रही है. लोकसभा 'चुनाव के मद्देनजर राज्य में कराए जा रहे मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त रिवाइज्ड किया जा रहा है. आयोग की टीम के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया जा रहा है.
सभी जिलों के डीएम भी हैं बैठक में मौजूद
आपको बताये कि इससे पहले 16 अक्टूबर को पहले चरण के दौरे में टीम तीन दिन तक यहां रुकी थी.निर्वाचन आयोग की टीम राज्य निर्वाचन विभाग के साथ समीक्षा बैठक की थी.उस दिन आयोग की टीम ने भागलपुर, मुंगेर, कोसी और पूर्णियां प्रमंडल के अधिकारी के साथ बैठक की थी.जिसमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज डीएम साथ बैठक भी की थी.

Recent Comments