पटना(PATNA): सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को गैरकानूनी माना है. लेकिन आज भी समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें सेम सेक्स के लोगों से प्यार हो जाता है और फिर वे अपनी जिंदगी उन्हीं के साथ जीना चाहते हैं.  ऐसे में राजधानी पटना से एक मामला सामने आया है जहां दो युवतियों को आपस में ही प्यार हो गया. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खा लीं. बताया जा रहा है दोनों युवतियां सीवान जिले की रहने वाली हैं और रिश्ते में दोनों बहनें बताई जा रहीं हैं. ये दोनों एक साथ रहना चाहती हैं लेकिन इन्हें अपने परिजनों का डर है. इसलिए ये भागकर सुरक्षा की गुहार लगाने पुलिस के पास पहुंची. 

थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा

बता दें कि इस मामले  में  दोनों युवतियों का कहना है उन्हें अपने परिजन से खतरा है. उनके परिजन इस रिश्ते पर एतराज जता रहे हैं. जिसकी वजह से इनको अपने जान का खतरा है. पूरे मामले को जानने के बाद पुलिस ने दोनों के परिजन को इसकी सूचना दी. जब परिजन थाना पहुंचे तो दोनों युवतियों ने घर जाने से इनकार कर दिया. और थाने में ही हंगामा करने लगी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिर दोनों को उसके निर्णय पर साथ रहने के लिए छोड़ दिया. 

जानिए  महिला थाना पदाधिकारी ने क्या कहा 

वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना पदाधिकारी ने बताया कि दोनों युवतियां बालिग है. और सुरक्षा की गुहार लगाने थाने आई थीं. दोनों के परिजनों को जब बुलाया गया तो दोनों ने अपने को बालिग होने का हवाला देकर साथ रहने का फैसला लिया.