पूर्णिया(PURNIYA): बिहार में बाढ़ ने हमेशा ही तबाही मचाई है. यही हाल इस साल भी देखने मिल रहा है. पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड की 8 पंचायत के रहवासी बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. इसमें दो पंचायत में बाढ़ की विकराल समस्या है जबकि 6 पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कंकई, महानंदा और परमार नदी के मुहाने पर बसे लोगों के घरों में पानी घुस आया है, जिससे लगभग 50,000 की आबादी प्रभावित हुई है. वहीं बाढ़ से प्रभावित लोगों को सरकारी स्तर पर अभी तक कोई सुविधा नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें:

श्रावणी मेले को लेकर प्रशासन की तैयारी जोरों पर, उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक

उप समाहर्ता ने किया क्षेत्र का दौरा

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद उप समाहर्ता दीक्षित प्रीतम ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग को एनडीआरएफ की टीम भेजने के लिए लिखा गया है. वहीं प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सूखा राशन की व्यवस्था की जा रही है जबकि सामुदायिक किचन की भी शुरुआत जल्द ही शुरू कर दी जाएगी ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को सहायता मिल सके.