पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे विपक्ष सरकार पर और भी आक्रामक होते हुए दिखाई दे रहे हैं. सदन के अंदर और सदन के बाहर लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. दूसरी तरफ सत्ता पक्ष भी विपक्ष को अपने लपेटे में ले रही है. इसी तर्क-वितर्क के बीच आज राजधानी पटना में आरजेडी ऑफिस के सामने कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धरना पर बैठने वाले हैं. लेकिन दूसरी तरफ धरना स्थल पर राजद के कई वरिष्ठ नेताओं की लगी गई तस्वीर में से तेज प्रताप यादव की तस्वीर ही गायब कर दी गई है. जिस पर सियासत और भी गरमा गई है. इसे लेकर सत्ता पक्ष अब विपक्ष पर हमला कर रहा है.

तेजस्वी को खतरा अपने परिवार में बड़े भाई से: बीजेपी प्रवक्ता 

इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि चुनाव आते ही तेजस्वी को 65% आरक्षण की याद आ गई. उनको सिर्फ अपने परिवार के लिए आरक्षण चाहिए. धरना के लिए मंच तैयार है. मंच पर पोस्टर लगा है जिसमें पूरे परिवार की तस्वीर है.  लेकिन बड़े भाई तेज प्रताप को पोस्टर में जगह नहीं दी गई. तेजस्वी को खतरा अपने परिवार में बड़े भाई तेजप्रताप से है. खतरे को किनारे कर तेजस्वी आरक्षण की बात कर रहे हैं. बिहार की जनता तेजस्वी के किसी बहकावे में नहीं आने वाली है.

तेजस्वी यादव ने एक्स पर किया पोस्ट

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, “मिलते हैं कल सुबह आरक्षण चोरों और नौकरी चोरों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन में.” आगे उन्होंने लिखा है कि, ‘हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 𝟏𝟔% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है. जिससे इन वर्गों के 𝟓𝟎,𝟎𝟎𝟎 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. 𝐓𝐑𝐄-𝟑 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से इन वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों को हजारो नौकरियों का नुकसान हुआ है.’