टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भाजपा से अलग होने के बाद जब से नीतिश कुमार ने राजद, कांग्रेस, हम और वामदलों के साथ सरकार बनाई है, भाजपा हमलावर है. इधर, दो-तीन दिनों से नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह विवादों में हैं. अनंत सिंह के करीबी कहे जाने वाले कार्तिकेय पर अपहरण का आरोप है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला 2014 का है, कार्तिकेय के खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया है. उन्हें 16 अगस्त को पेश होना था लेकिन वे तब शपथ ले रहे थे. कोर्ट में मामले की सुनवाई एक सितंबर को होनी है. इसके बाद नए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर भी भाजपा हमलावर है. उनपर चावल घोटाले का आरोप है. सुधाकर राजद के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. सुधाकर सिंह का कहना है कि भाजपा के नेताओं को इस मामले में कोर्ट का आदेश देखना चाहिए. अगर घोटाला हुआ है तो उन्हीं के राज में हुआ है. तब उन्होंने इसे क्यों नहीं उठाया? इन सबके बीच राजद के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है.
क्या कहा शिवानंद तिवारी ने
शिवानंद तिवारी ने कहा कि सत्ता से बेदख़ल भाजपा छटपटा रही है. नीतीश सरकार के दागी मंत्रियों की सूची गिनवा रही है. भाजपा के लोग देश में किसी एक भी ऐसी सरकार का नाम बतावें जो बेदाग़ है! बगल के उत्तर प्रदेश में गेरुआ धारी योगी आदित्यनाथ पहली मर्तबा दर्जन भर अपराधिक मामलों के अभियुक्त के रूप में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन हुए थे. उनमें हत्या के प्रयास का भी मामला था. यह हमारे देश में ही संभव है कि अपराधिक मामले का अभियुक्त सत्ता में बैठने के बाद अपने ही आदेश से अपने विरूद्ध के अपराधिक मामलों को वापस ले ले ! आज भी योगी सरकार के कई मंत्री अपराधिक मामलों में अभियुक्त हैं. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तो सबसे ज़्यादा मुक़दमा दर्ज है.
मोदी सरकार में 42 फीसदी मंत्री दागी
शिवानन्द ने कहा कि राज्यों की बात कौन कहे अपने नरेंद्र भाई मोदी की दिल्ली सरकार में बयालीस प्रतिशत मंत्री दागी छवि वाले हैं. इनमें चार के विरुद्ध हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. नमूना तो मोदी सरकार के गृह राज्यमंत्री हैं. कूच बिहार के इन युवा सांसद ने अपने हलफ़नामे में क़ुबूल किया है कि उनके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज है. नीतीश सरकार पर भाजपा का हमलावर होना तो समझ में आ रहा है. लेकिन भाजपा से ज़्यादा बेचैन तो गोदी मीडिया दिखाई दे रहा है. भाजपा के मित्रों के सामने मेरा प्रस्ताव है. हमलोग मिलकर मोदी सरकार पर दागी मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर करने का दबाव बनायें. अगर नरेंद्र भाई ऐसा करने का साहस दिखा देते हैं. तो नीतीश कुमार के सामने भी कोई रास्ता नहीं रहेगा. उनको भी अपने वैसे मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर करना पड़ेगा जिनके विरुद्ध अपराधिक मामले चल रहे हैं.
Recent Comments