रोहतास(ROHTAS): सदर अस्पताल सासाराम में पदस्थापित 26 चिकित्सकों का परफॉर्मेंस खराब होने से डीएम धर्मेंद्र कुमार ने वेतन पर रोक लगा दी है. स्पष्टीकरण मांगा है. इसके बाद रोहतास जिला में चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल रोहतास जिलाधिकारी धमेंद्र कुमार ने सरकार की योजनाओं को सहज तरीके से मरीजों को उपलब्ध कराने को लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पिछले दिन औचक निरीक्षण किया. जहां ओपीडी में ड्यूटी करने वाले 11 चिकित्सक का परफॉर्मेंस बहुत खराब रहा. वहीं 15 चिकित्सक का रोस्टर अपडेट नहीं था. इसलिए उन्होंने वेतन पर रोक लगा दिया.
रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों को सुविधा सेवा को लेकर सदर अस्पताल सासाराम का औचक निरीक्षण किया. जिसमें ओपीडी में कार्य करने वाले 11 चिकित्सक का शून्य ओपीडी कार्य होने से उनके वेतन पर रोक लगाया गया है. वहीं रोस्टर अपडेट नहीं होने के मामले में 15 चिकित्सक के वेतन पर रोक लगाया गया है. इसके साथ ही रोहतास जिलाधिकारी धमेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल सासाराम में मरीजों की सेवा सुविधा को लेकर कई कड़े निर्देश जारी किए है. ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ सुलभ तरीके से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को मिल सके.
Recent Comments