समस्तीपुर(SAMASTIPUR):समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोहनपुर में बुधवार की संध्या रिलायंस ज्वेलर में हुई लूट की बड़ी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.सीसीटीवी फुटेज में देखने को मिल रहा है जिसमे ज्वेलरी के शोरूम के सुरक्षा गार्ड एक चेयर पर बैठे हुए हैं और अचानक गेट पर चहल कदमी बढ़ती है लाल टोपी पहना हुआ एक युवक तेजी से गेट को खोलता है.
हथियार से लैस अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
वहीं इस दौरान उसकी गार्ड से कुछ बातचीत होती है और फिर वह जैसे ही अपने कदम को आगे बढ़ता है। पीछे से दूसरा अपराधी गेट के अंदर घुसता है और गार्ड को अपने शिकंजे में ले लेता है, और लगातार एक के बाद एक हथियार से लैस अपराधी अंदर घुसते हैं और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम उनके द्वारा दिया जाता है.
अपराधियों के द्वारा 1.5 करोड़ से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था
इस घटना के दौरान अपराधियों के द्वारा 1.5 करोड़ से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं खरीदारी करने गए समस्तीपुर के मशहूर अधिवक्ता सुधाकर राय के साथ भी लूट की वारदात को अंजाम दिया. उनके पास से 6 लाख थी , उसे भी अपराधियों ने लूट लिया.इस मामले में अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

Recent Comments