बांका(BANKA): बिहार के बांका जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेलहर में बालू माफियाओं का तांडव देखने को मिला है. यहां बालू के अवैध खनन को लेकर पुलिस कार्रवाई के विरुद्ध बालू माफियाओं ने जमकर बवाल मचाया. माफियाओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी करने के साथ गोली भी चलाई. जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. ऐसे में पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी का विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बेलहर थाना क्षेत्र चकवारा बालू घाट पर अवैध खनन की शिकायत मिलने पर बेलहर एसडीपीओ ब्रजकिशोर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जैसे ही बालू माफियाओं ने पुलिस को आते देखा उन्होंने पुलिस पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी और इसी दौरान कुछ फायरिंग होने की भी बात सामने आ रही है.

माफियाओं के फायरिंग करने पर पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग करनी शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस द्वारा बालू माफियाओं को खदेड़ने के लिये फायरिंग करने की बात कही जा रही है. बेलहर एसडीपीओ ने भी फायरिंग होने की पुष्टि करते हुए कहा कि फायरिंग बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के दौरान की गई.