सीतामढ़ी(SITAMADHI):सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से व्यवसायियों का अपहरण कर फिरौती मांगनेवाले गैंग का एसडीपीओ सदर राम कृष्णा के नेतृत्व में गठित टीम ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने अपहरण की वारदातों को अंजाम देने वाली एक महिला समेत छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने घंटना को अंजाम देने वाले चार मोबाइल फोन को बरामद किया है.
एक महिला सहित 6 को किया गिरफ्तार
अपहरणकर्राओं की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसतपुर लालबंदी निवासी रामपवित्र राय, कोहबरवा निवासी जितेन्द्र राय, बेला थाना क्षेत्र के रौआही निवासी धर्मन पासवान, सिरिसिया बाजार निवासी वीरेंद्र साह, कन्हौली थाना क्षेत्र के रामनगरा रसलपुर निवासी राधे राय की पत्नी सुशीला देवी और नीलांबर कुमार के रूप में की गई है.
पढ़ें मामले में पुलिस ने क्या कहा
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ ने बताया की बीते 2 दिसंबर 2023 को चिलरी टोल निवासी दवा व्यवसायी कामेश्वर महतो और 30 जनवरी 2024 को पश्चिमी पंचायत के चिलरा निवासी ईंट भट्ठा व्यवसायी सह विवाह भवन संचालक विजय कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार का अपहरण कर लिया गया था.जिसमें लगातार पुलिस के द्वारा अभियान चलाए जाने के दबाव में आकर अपहरणकर्ताओं ने अपहृत को छोड़ दिया था, लेकिन गैंग का उद्भेदन करने को लेकर एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया था. जिनके द्वारा लगातार गैंग का पता लगाया जा रहा था. वही तकनीकी शाखा सामने दोनों कांडो में मिले कई सुराग से गैंग का उद्भेदन किया गया है. सभी गिरफ्तारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Recent Comments