पटना(PATNA)- बिहार में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए एक नया फरमान सुनाया था. जिसके मुताबिक शिक्षकों को दुर्गा पूजा की छुट्टी में भी ट्रेनिंग लेने का आदेश दिया गया था. लेकिन शिक्षक सरकार के इस फ़ैसले से सहमत नहीं थे. और इसको लेकर बिहार में सोमवार को शिक्षकों ने विरोध किया था. जिसके बाद आज यानि मंगलवार को शिक्षा विभाग ने सभी तरह के शिक्षण प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया है. राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद ने चिट्ठी जारी कर 17 अक्टूबर से सारे प्रशिक्षण कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का आदेश दिया है.
शिक्षकों ने फैसला वापस लेने के लिए 48 घंटे का दिया था अल्टीमेटम
बता दें कि शिक्षकों का प्रशिक्षण 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होना था. लेकिन शिक्षकों ने इस मामले में सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था और अपना फैसला वापस लेने को कहा था. उनका कहना था कि वे नवरात्रि की छुट्टियों में प्रशिक्षण नहीं लेंगे. शिक्षकों का कहना था कि सरकारी विद्यालयों में दुर्गा पूजा का अवकाश पहले से ही घोषित है, दुर्गा पूजा में हिंदू धर्म के शिक्षक उपवास व फलाहार पर रहकर मां दुर्गा की पूजा करते हैं. दुर्गा पूजा की छुट्टी में आवासीय प्रशिक्षण का आदेश कहीं से भी उचित नहीं है. इसके बाद शिक्षकों की मांग के सामने सरकार झुक गई और आज सरकार ने अपना फैसले वापस ले लिया.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही सरकारी स्कूलों में हिंदू त्योहारों की छुट्टियों में कटौती कर दी गई थी जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. उस दौरान बिहार सरकार को आदेश को वापस लेना पड़ा था. अब एक बार फिर दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग का आदेश जारी किया गया था जबकि दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों में अवकाश पहले से ही घोषित है. लेकिन आज सरकार को एक बार फिर शिक्षकों की मांग को देखते हुए अपना फैसला वापस लेना पड़ा.

Recent Comments