टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कुख्यात बंटी खान को बिहार एसटीएफ की टीम ने पटना के कंकड़बाग से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम लंबे समय से बंटी की तलाशी कर रही थी. लेकिन वो हर बार पुलिस को चौका देकर भाग निकलता था. लेकिन आज एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार बंटी के खिलाफ अलग-अलग थाने में 10 से अधिक मामले दर्ज है.
लंबे समय से चल रहा था फरार
सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र से एसटीएफ टीम के साथ बंटी खान, पिता गुलाम हुसैन खान की गिरफ्तारी हुई है. बंटी पटना के टॉप 10 गुंडों की सूची में शामिल था. बहुत दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी. हाल की तीन ऐसी बड़ी घटना थी, जिसमें बंटी का नाम सामने आय़ा था. बार-बार पुलिस के हाथ ले बच के निकल जाने के कारण उसके उपर भी इनाम की घोषणा करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इसी बीच एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
अन्य कुख्यात गुंडो की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
बता दें कि बीते मई महीने में अपराध पर नकेल कसने के लिए पटना के एसएसपी की ओर से पटना जिले के गुंडा का लिस्ट निकाला गया था. जिसमें टॉप 10 कुख्यात का नाम लिखा गया था उसी में बंटी खाना का नाम भी लिस्ट में शामिल था. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस औऱ एसटीएफ की टीम अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है.

Recent Comments