मोतिहारी(MOTIHARI): गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री बनने के बाद पहली बार मोतिहारी पहुंचे नरकटिया के राजद के विधायक डॉ. शमीम अहमद का भव्य स्वागत हुआ. जिला की सीमा में प्रवेश करने के साथ हीं महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह माला पहनाकर उनको सम्मानित किया. शहर में प्रवेशद्वार पर हरिसिंह सेवा संस्थान के संस्थापक ने अपने प्रतिष्ठान पर पुष्प गुच्छ के साथ उन्हें अंग वस्त्र से सम्मानित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था. इस मौके पर मंत्रीमंडल में शामिल दागियों मंत्रियों के सवाल कर उन्होंने कहा कि भाजपा और महागठबंधन के नेताओं की सूची का आकलन कर लें. सब समझ में आ जाएगा.
“चंपारण को मिली कैबिनेट में जगह”
गन्ना उद्योग मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि मुझे बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिली है और चंपारण को कैबिनेट में जगह दिया है. उन्होंने कहा कि जिम्मेवारी के साथ काफी चुनौतियां है. महागठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ता मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे. नई सरकार में मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों पर उठ रहे सवालों के जवाब में गन्ना उद्योग मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि सभी नेताओं की सूची आप लोगों के पास है. इसलिए महागठबंधन और भाजपा के विधायकों की सूची क्राइम हिस्ट्री के साथ सर्वजनिक रुप से प्रकाशित कर दिया जाए. जनता खुद आकलन कर लेगी.
स्वागत करने वालों की लगी होड़
मोतिहारी पहुंचे गन्ना उद्योग मंत्री डॉ. शमीम अहमद के स्वागत करनेवाले को लेकर महागठबंधन नेताओं में होड़ लगी थी. मंत्री ने कचहरी चौक स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपने पैतृक गांव छौड़ादानो प्रखंड के खैरवा गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने भी उनका ढ़ोल नगाड़े और आतिशबाजी कर मंत्री डॉ. शमीम अहमद का स्वागत किया.
Recent Comments