पटना(PATNA): बिहार में महागठबंधन की सरकार पर बीजेपी के राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी  लगातार हमलावर हैं. नई सरकार में दागी मंत्रियों का नाम गिनाने के बाद अब उन्होंने लालू प्रसाद यादव के दामाद के सरकारी बैठक में हिस्सा लेने और तेजस्वी यादव के साथ सरकारी बैठक में उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर को लेकर मुद्दा उठाया है. उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल भी पूछे हैं.

सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "ये संजय यादव कौन है जो तेजस्वी के बगल में बैठा है? बड़ा बेटा दामाद को और छोटा बेटा सलाहकार (गैर सरकारी) को बैठाकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर रहा है? IAS की हिम्मत है क्या रोकने की ?जवाब आएगा गप-शप कर रहे थे?"

सुशील मोदी ने ये कहा 

सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव जो पिछले तीन वर्षों से लगातार सुर्खियों में हैं. उन्होंने जब मंत्री के नाते पहली बैठक बुलाई तो उसका संचालन वो खुद नहीं कर रहे थे बल्कि उनके बहनोई शैलेश कुमार बैठक का संचालन कर रहे थे. तेज प्रताप पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री हैं. कल जब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुख्यालय में बैठक हो रही थी तो उस बैठक का संचालन तेज प्रताप नहीं कर रहे थे .  बल्कि उनके बहनोई शैलेश कुमार कर रहे थे. सवाल पैदा होता है कि आखिर उनके बहनोई उस बैठक में पहुंचे कैसे? उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बहनोई को बैठक में आने की अनुमति कैसे दी? वो बैठक में प्रश्न कैसे पूछ रहे थे? ये तो शुरुआत है. आरजेडी के जो सर्वोपरि नेता हैं लालू प्रसाद यादव वो हर चीज में हस्तक्षेप करेंगे. इसी प्रकार की और घटनाएं बिहार की जनता देखेगी. नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चाहिए कि क्या सरकारी बठकों में बहनोई दामाद को प्रवेश की अनुमति दे दी गई है.

बता दें कि गुरुवार को पटना में बिहार राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की बैठक हुई थी. इसमें विभागीय मंत्री तेज प्रताप यादव के बगल में उनके जीजा शैलेश कुमार भी बैठे दिखे थे. शैलेश लालू प्रसाद की बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के पति हैं. मीटिंग से जुड़ी तस्वीरें खूब वायरल हुईं.