पटना(PATNA):बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली के लिए आज रवाना हुए. तेजस्वी यादव से जब बीजेपी और नीतीश कुमार की दोस्ती को लेकर सवाल पूछा गया तो तेजस्वी यादव ने कहा जो बातें गंभीर नहीं है, उस पर कोई टिप्पणी करने का मतलब नहीं है. कौन क्या कह रहा है यह बात अभी से चल रहा है. बार-बार बताने के बाद भी इस बात पर चर्चा हो रही है तो इसका कोई मतलब नहीं.
तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली के लिए हुए रवाना
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी को हर चीज पर ऐतराज होगा, इतनी बढ़िया ढंग से सरकार चल रही है और आपसी तालमेल इतना बढ़िया है, जो विकास के कार्य हो रहे हैं. लगातार उससे लोगो को तकलीफ है. कल हम जापान के लिए निकलेंगे.वहां हम लोगों का कार्यक्रम है.बिहार के लोगों को मौका मिला है. इसलिए हम लोग पर्यटन को बढ़ाने के लिए जा रहे है. गया मोक्ष की धरती रही है,तो लोगों का यहां से काफी जुड़ाव है. इसको हम लोग और बेहतर कैसे करे इसलिए लोगों से फीडबैक भी जानेंगे और वह क्या चाहते हैं उस हिसाब से काम करेंगे

Recent Comments