खगड़िया(KHAGARIA): आप ने दो लड़का-लड़की के बीच प्रेम होने के बाद चुपके- चुपके ब्याह रचाने का किस्सा सुना और देखा होगा. लेकिन समलैंगिक लोगों  के बीच हुए प्यार के बाद शादी करने की बात कम ही सुनी होगी. जी हां, ऐसा ही दिलचस्प वाकया खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड झमटा में  देखने को मिला है. जहां एक साथ लौंडा डांस करते -करते दो युवकों को पहले प्यार हो गया. प्यार दोनों के बीच इतना परवान पर चढ़ गया कि दोनों ने एक दूजे को जीवन साथी बनाने का फैसला कर लिया.

यह भी पढ़ें:

कल कोचिंग छात्रा को अपराधियों ने मारी थी गोली, 24 घंटे बाद सीसीटीवी फुटेज आया सामने

डांस प्रोग्राम के बाद अनंत कुमार और रूपेश कुमार दोनों पूर्णिया चले गए. पूर्णिया के एक मंदिर में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले लिया. रूपेश को दूल्हा मानकर अनंत कुमार ने अपनी मांग में सिंदूर भरवाया. दोनों शादी के दस दिनों तक एक दूसरे के साथ रहे. दुल्हन अनंत कुमार अकेले जब दुल्हन की लिबास में आज ससुराल झमटा आया तो सब हैरान और परेशान हो गए. जबकि दूल्हा रूपेश फरार है. बाद में जब अनंत ने सारी कहानी रूपेश के परिजनों को बताया तो सभी बीच बचाव करने में लग गए. जिसके बाद अनंत कुमार को उसके गांव बखरी भेज दिया गया. दोनों युवकों के परिजन ने समलैंगिक विवाह को मानने से इंकार कर दिया. आपको बता दें कि दूल्हा रूपेश खगड़िया जिले के झमटा गांव का रहने वाला है. वह एक बच्चे का पिता है. जबकि दुल्हन अनंत कुमार बेगूसराय जिले का रहने वाला है. दोनों आर्केस्ट्रा पार्टी में एक साथ काम करता है. हालांकि हाथों में मेहंदी और मांग में सिन्दूर भरे युवक साफ - साफ कुछ भी बोल नहीं  है.