रोहतास(ROHTAS):बिहार के रोहतास में डेहरी से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक फतेह बहादुर ने एक बार फिर हिंदुओं की आस्था पर चोट करते हुए देवी दुर्गा को ज हां काल्पनिक बता डाला वहीं पूजा पाठ को फिजूल खर्ची बताया.दअरसल राजद विधायक फतेह बहादुर ने देवी दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है, और काल्पनिक बताते हुए देवी दुर्गा के अस्तित्व पर सवाल उठाया है.वही उन्होंने अपने आपको महिषासुर का वंशज बताया और कहा कि महिषासुर उनके पूर्वज थे.
मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी
बता दें कि विधायक इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अगर देवी दुर्गा का अस्तित्व था तो ब्रिटिश हुकूमत के समय उन्होंने क्यों नहीं आकर भारत को बचा लिया. अगर वह तीनों लोक की देवी थी तो क्या भारत में ही तीनों लोक है.उन्होंने दुर्गा पूजा जैसे आयोजन को फिजूल खर्ची बताया.उन्होंने यह भी कहा कि बाल्मीकि रामायण के अनुसार गौतम बुद्ध पहले आए और राम बाद में आए. उन्होंने देवी दुर्गा और भगवान शिव के संबंध पर भी आपत्ति दर्ज किया.
आक्रोश में हिंदू संगठनके लोग
गौरतलब है कि राजद विधायक के द्वारा देवी दुर्गा को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसे लेकर आज हिंदू संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए डेहरी में विधायक का पुतला तक दहन किया.

Recent Comments