मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):मुज़फ़्फ़रपुर के कांटी थाना हाजत में युवक शिवम की मौत के मामले में अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही मिला है. मृतक शिवम की मां के आवेदन पर कांटी थाना में ही थानाध्यक्ष सहित 3 पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.दरअसल 3 फरवरी को कांटी थाना पुलिस ने कलवारी निवासी शिवम को मोटरसाइकिल चोरी के संदेह में गिरफ्तार किया था. 5 और 6 फरवरी की दरम्यानी रात करीब 3 से साढ़े तीन बजे आरोपी शिवम ने थाना हाजत में ही कथित आत्महत्या कर लिया था.  

हाजत में मौत के मामले में भड़के थे ग्रामीण 

 कांटी थाना की हाजत में 6 फरवरी को शिवम की मौत मामले में आसपास के ग्रामीण और कई जनप्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था. स्थानीय मानवाधिकार अधिवक्ता एस के झा ने इस मामले को मानवाधिकार को भेजा था. मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने थाना परिसर में तोड़फोड़ करने के आरोप में 150 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी.मृतक के मां के बयान पर कांटी थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे सहित तीन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. शिवम की मां रिंकू देवी ने अपने बयान में थाना अध्यक्ष सुधाकर पांडे, दरोगा एससी के सिंह सहित निजी सहायक रघु पासवान को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है.

पढ़ें आवेदन में क्या लिखा है

मृतिका की माँ ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र शिवम झा को 3 फरवरी रात 10.30 बजे काटी थाना के अध्यक्ष सुधाकर पांडे सहित अन्य पदाधिकारी जबरन घर से उठाकर थाने ले गए, जिसके बाद अगले दिन उनके घर में छापेमारी कर हथियार व गोली रख उस पर झूठा मुकदमा कर उसके साथ मारपीट की गई, जिसके आवेश में आकर उसने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी.

पढ़ें मामले पर ग्रामीण एसपी ने क्या कहा

पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मृतक के माँ रिंकू देवी के आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष ,निजी चालक रघु और एक अन्य अधिकारी एस के सिंह पर आरोप लगाया है , आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है , पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्दी कार्रवाई की जाएगी.