बाढ़(BARH): बिहार के बाढ़ अनुमंडल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर तीन वाहन में भीषण टक्कर हो गई है. इस हादसे में पटना से बेगूसराय जा रहे एक डॉक्टर की मौत मौके पर ही हो गई है. जबकि एयरबैग खुल जाने के कारण ड्राइवर को हल्की चोट आई है. घटना बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर करजान गांव के समीप घटित हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
बताया जा रहा है कि डॉक्टर बालमुकुंद झा (48) बेगूसराय में सरोजनी हेल्थ एण्ड रिसर्च सेन्टर हॉस्पिटल चलाते थे और वह चाइल्ड स्पेशलिस्ट थे. ड्राइवर संतोष कुमार ने बताया कि वह डॉ. बालमुकुंद झा को लेकर पटना से बेगूसराय जा रहा था. इस दौरान एक अनियंत्रित वाहन ने साइड से टक्कर मार दी. टक्कर से गाड़ी अनियंत्रित हो गई. ऐसे में सामने से आ रही एक और गाड़ी से टक्कर हो गई.
वहीं, एएसआई बंटी कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल डॉक्टर को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजा गया है. अन्य गाड़ी में सवार लोगों को हल्की चोट आई है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
Recent Comments