TNP DESK- सऊदी अरब में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया.उमरा करने मक्का जा रहे भारतीय श्रद्धालुओं से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 42 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसा सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में हुआ, जहां बस अचानक नियंत्रण खोने के बाद पलट गई और उसमें आग लग गई.
.jpeg)
जारी रिपोर्टों के मुताबिक, बस में सवार तीर्थयात्री उमरा के लिए यात्रा कर रहे थे. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कई यात्रियों को मौके पर ही बचाया नहीं जा सका. घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.
घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय दूतावास एक्टिव हो गया है और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्यों में सहायता कर रहा है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.सऊदी अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
.jpeg)

Recent Comments