TNP DESK: बिहार बोर्ड कार्यालय मे सैकड़ों की संख्या मे लोग सुबह अपने घर से अपने सपने पूरे करने पहुंचे थे. लेकिन अब वहाँ पर सैकड़ों कि संख्या मे लोग नर्सींग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका साफ तौर से  कहना हैं  कि आज वे यहाँ इंटरव्यू देने आए थे, लेकिन कार्यालय ने  बिना किसी नोटिस के  इंटरव्यू को कैन्सल कर दिया हैं .जब हम यहाँ पहुंचे तब हमे  ये बात मालूम हुई हैं  .

4 जून को जारी किया था नोटिस  

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 4 जून को नोटिस जारी कर , इंटरव्यू के लिए  ओटसऑउरसिंग के तौर पर डॉक्टर , फिजियोथेरपी, नर्सिंग स्टाफ कि सेवा के लिए  बुलाया था .जिसमे 11.06.2024 कि तारीख बताई गई थी.

दूसरी तिथि की गई निर्धारित

कार्यालय के बाहर अभियार्थियों कि भीड़ जमा होने के बाद बोर्ड कि ओर से  नोटिस जारी किया गया कि 11 जून को निर्धारित करने के बाद अत्यधिक  मात्रा में यहाँ हमें आवेदन पत्र परपट हो गए थे जिसके कारण आज कि  इंटरव्यू को  स्थगित किया जा रहा हैं . 22 जून को दुबारा इंटरव्यू होगा.