पटना(PATNA): पटना रेलवे स्टेशन के नजदीक मीनाक्षी होटल में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम शोभा कुमारी है. जो जहानाबाद की रहनेवाली थी. जानकारी के मुताबिक वह राजेंद्र कुमार के साथ होटल में आई थी. महिला ने होटल में राजेंद्र कुमार को उसका पति बताया था.
पटना के मशहूर होटल में महिला की गोली मारकर हत्या
आज 20 अक्टूबर को सुबह राजेंद्र कुमार महिला को गोली मारकर फरार हो चुका है. घटना आज लगभग 10 बजे सुबह की है.राजेंद्र और शोभा मीनाक्षी होटल के कमर में नंबर 303 में ठहरे हुए थे इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को 12 बजे होटल प्रबंधन के ने दी.होटल प्रबंधन ने जानकारी दी कि कमरा नंबर 301 में जो ठहरे हुए थे उससे गोली चलने की आवाज आई है .
कमरे से एक देसी कट्टा बरामद
पुलिस ने कमरे से एक देसी कट्टा बरामद किया है.जबकि महिला के बैग से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है.बताया गया है की देसी कट्टा से ही हत्या की गई है. महिला के सर में गोली मारी गई है . कोतवाली थाना की पुलिस जांच में जुटी है एफएल की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

Recent Comments