टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज सभी के हाथ में स्मार्टफोन होना आम बात हो गई है. जहां आपको बच्चों के साथ बड़ों के हाथों में आपका स्मार्टफोन देखने को मिल जाएगा, लेकिन इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका और इसके केयर करने का तरीका सभी को नहीं पता है.यदि आपको इसके देख रेख का सही तरीका आपको नहीं आता है, तो ये आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है. इसलिए स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.
फोन चार्जिंग में लगाकर इस्तेमाल करना खतरनाक है
बहुत से लोगों की यह आदत होती है कि फोन चार्जिंग में लगाकर किसी से बात करते हैं या गेम खेलते है, लेकिन ये काफी ज्यादा खतरनाक साबित होता है. कई बार देखा जाता है कि लोगों की इस जान भी चली जाती है. इसलिए जब भी आपका फोन हिट हो तो आपको सबसे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है.
भूलकर भी ना करें ये गलती
जब भी आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो अगर उसमे चार्ज न हो तो समय देकर उसे पहले चार्ज कर लें, उसे बाद यूज करें.बहुत से लोग फोन चार्जिंग में लगाकर बहुत सारे ऐप्स को खोल कर इस्तेमाल करते है जिससे फोन काफी ज्यादा हिट हो जाता है, जिसके बाद इसके ब्लास्ट होने की भी काफी ज्यादा संभावना बढ़ जाती है.
नकली या लोकल चार्जर को ना करें इस्तेमाल
वहीं आपको हमेशा फोन को चार्ज करते समय ओरिजिनल चार्जर और केबल का इस्तेमाल करना चाहिए. नकली या लोकल चार्जर बैटरी को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं और ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ा देते है इससे भी फोन ज्यादा गर्म होता है और ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ती है.
फास्ट चार्जिंग है खतरे की घंटी
बहुत से लोग फास्ट चार्जिंग करते है अगर आपको जरूरत नहीं है तो फास्ट चार्जिंग से बचना चाहिए.फास्ट चार्जिंग करने से बैटरी बहुत जल्दी खराब होने लगती है और फोन गर्म भी होता है.
धूप से फोन को बचायें
वहीं आपको अपने स्मार्टफोन को धूप और गर्म जगह से बचा कर रखना चाहिए.वहीं बंद कार के अदर भी फोन को छोड़ना नहीं चाहिए.इससे भी बैटरी हिट करने से ब्लास्ट भी हो सकता है.
इस वजह से हीट करता है फोन
कई बार लोगों को जानकारी नहीं होने की वजह से लोग ऐप्स खोलते जाते हैं और मिनिमाइज करते जाते है, जिससे बैकग्राउंड में बहुत सारे ऐप्स खुले होने से प्रोसेसर पर काफी प्रेशर बढ़ता है और फोन गर्म हो जाता है.लम्बे समय तक फोन में गेम खेलने से प्रोसेसर और जीपीयू काफी ज्यादा गर्म हो सकता है, इसकी वजह से भी बैटरी पर लोड बढ़ता है और बैटरी में फट भी सकता है
फोन गर्म होने पर करें ये काम
चलिए जान लेते है जब भी आपका फोन गर्म हो तो आपको क्या करना चाहिए, तो सबसे पहले आपको उसके कवर को खोलना चाहिए, जिससे हिट कम होता है अगर आप मोबाइल के कवर को नहीं खोलते हैं तो यह ओवरहीटिंग का कारण बन जाता है.
इस बात को ना करें इग्नोर
वहीं बैटरी फुला नया फोन का पिछला हिस्सा उभरा दिखे तो ये खतरे की घंटी होती है, ये ब्लास्ट होने का संकेत होता है. इसलिए जल्दी ही अपने फोन को लेकर आपको रिपेयरिंग सेंटर में जाना चाहिए.
रात भर चार्ज करने से बचें
वहीं बहुत से फोन को चार्ज में लगाकर सो जाते हैं रात भर बैटरी चार्ज होने के बाद भी वहाचार्ज में ही लगा रहता है जिसका जो खतरे की घंटी है.
Recent Comments