रांची (RANCHI) : झारखंड कैडर के चार आईपीएस अधिकारियों को आईजी रैंक में शामिल किया है. 2004 बैच के आईपीएस अमोल वी होमकर, प्रभात कुमार और 2005 बैच के आईपीएस कुलदीप द्विवेदी को सूचीबद्ध किया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि केंद्र ने महानिरीक्षक (आईजी) या समकक्ष पद के लिए भारतीय पुलिस सेवा के 65 अधिकारियों के पैनल को मंजूरी दी है. इसमें झारखंड कैडर के चार अधिकारी भी शामिल हैं. इन अधिकारियों को आईजी रैंक में शामिल किया गया है.