भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार के भागलपुर जिले में फसल की तैयारी को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. जहां नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी भिठा पंचायत अंतर्गत बीचली दियारा में मक्का की फसल की तैयारी को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हथियार लहराया गया. इस विवाद के बाद हथियार और गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें पूरा मामला
हालांकि हमारा चैनल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन वीडियो में कई लोग हथियार लहराते और एक-दूसरे को गाली-गलौज करते साफ नजर आ रहे है. एक महिला ने आरोप लगाया है कि जब किसान खेत में मक्का की फसल तैयार कर रहा था तभी कुछ लोग अचानक आकर गोलीबारी करने लगे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं आरोपी की पहचान कर ली गई है इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष लगातार अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.वहीं आगे की कार्रवाई में पुलिस लगी हुई है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा.
Recent Comments