धनबाद (DHANBAD) : देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया की सबसे बड़ी इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल )के सीएमडी समीरन दत्ता 31 अगस्त को रिटायर कर रहे है. सितंबर महीने में बीसीसीएल को नया सीएमडी मिल जाएगा. नए सीएमडी का चयन हो गया है. बीसीसीएल के ही डायरेक्टर टेक्निकल मनोज कुमार अग्रवाल को कंपनी का अगला सीएमडी नियुक्त किया गया है. वर्तमान सीएमडी से वह कार्यभार ग्रहण करेंगे. नए सीएमडी के लिए बीसीसीएल का प्रोडक्शन बढ़ाना, आउटसोर्सिंग कंपनियों पर नियंत्रण कम चुनौती पूर्ण नहीं होगा. बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण का दबाव बीसीसीएल पर पड़ सकता है. दरअसल, बीसीसीएल अब भूमिगत खदानों के बजाय आउटसोर्स कंपनियों के जरिए पोखरिया खदानों से उत्पादन पर जोर दे रही है.
आउटसोर्सिंग कंपनियों के भरोसे चल रही बीसीसीएल
एक तरह से आउटसोर्सिंग कंपनियों के भरोसे बीसीसीएल चल रही है. आरोप के मुताबिक आउटसोर्सिंग कंपनियों को जिस नियम के आधार पर कोयला खनन की अनुमति दी जाती है, वह कभी पूरी होती ही नहीं है. नतीजा होता है कि कोयला चोरी भी होती है और दुर्घटनाएं भी होती है. सूत्रों के अनुसार आउटसोर्सिंग कंपनियों को खनन क्षेत्र की फेंसिंग, लाइट की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे आदि लगाने की शर्तों पर टेंडर दिया जाता है. लेकिन ऐसा होता नहीं है. यह अलग बात है कि बीसीसीएल ने पहली बार मुनाफा कमाया है. इस कंपनी पर फिलहाल किसी की देनदारी नहीं है.
अपने अस्तित्व में आने के बाद पहली बार कमाया है लाभ
बता दें कि धनबाद रेल मंडल के बाद देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसी एल )ने 44.43 करोड़ रुपए का लाभांश चेक अपने पैतृक संस्थान कोल इंडिया लिमिटेड को सौंपा था. यह काम बीसीसीएल ने अपने अस्तित्व में आने के बाद पहली बार किया था. भारत को किंग कोल लिमिटेड कभी बीमार कंपनियों की सूची में शामिल थी. लेकिन अपने संचित घाटे को खत्म कर अपना पहला लाभांश घोषित किया था. वित्तीय वर्ष 23- 24 बीसीसीएल के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष रहा. जिसमें सभी क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं. बता दें कि भविष्य में बीसीसीएल नई तकनीक के साथ कोल बेड मीथेन का दोहन, परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण, हाई वॉल खनन और सौर ऊर्जा जैसे कामों में बदलाव लाने की तैयारी में है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments