पटना(PATNA): पटना में जन सुराज का बड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुआ जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, सूत्रधार प्रशांत किशोर और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती सहित कई नेता मौजूद रहे. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व ADG जय प्रकाश सिंह और भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय जन सुराज में शामिल हुए. जय प्रकाश सिंह ने कहा अपना सब कुछ छोड़कर जन सुराज का हाथ मजबूत करने का फैसला लिया है. वहीं रितेश पांडेय ने कहा, प्रशांत किशोर की सोच से प्रभावित होकर बिहार की छवि बदलने के लिए पार्टी से जुड़ा हूं.

पीके ने RJD-BJP पर मिलीभगत का लगाया आरोप

प्रशांत किशोर ने एक पुराने जमीन विवाद को लेकर दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इस मामले में अब तक सीआईडी जांच नहीं हुई है, जबकि हाई कोर्ट ने निर्देश दे रखा है. मृतक राजेश शाह की मां और बहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक होकर न्याय की गुहार लगाई. किशोर ने RJD-BJP पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या वे दिलीप जायसवाल जैसे व्यक्ति के साथ मंच साझा करेंगे.