रांची (RANCHI): राजधानी रांची के हाजी चौक से बड़ी खबर आ रही है. जहां भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है और ग्रामीणों ने घटना के बाद सड़क जाम कर खूब हंगामा भी किया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल घटना रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक का है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक व्यक्ति की जान ले ली. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज फिलहाल एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इधर हादसे के बाद देखते-ही-देखते घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोग शव को सड़क के बीच में रखकर हंगामा करने लगे. इस दौरान आवागमन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और यात्री बस से लेकर कई निजी वाहनों को भी रोका जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों ने विरोध करने के क्रम में रोड पर टायर जलाकर, सड़क जाम किया है और कुछ वाहनों के शीशे भी तो तोडे गए हैं. हंगामें के दौरान सरकार और प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी सुनने को मिली है.
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण उस स्थान पर अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं पर प्रशासन इसपर कभी ध्यान नहीं देती. साथ ही इस रास्ते से भारी मालवाहक गाड़ियों समेत कई बड़े वाहन गुज़रतें हैं और इस रास्ते पर एक भी स्पीड ब्रेकर मौजूद नहीं है, जो अक्सर इस तरह के हादसों को न्योता देता है. हालांकि हंगामें की खबर मिलते ही प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे है.
Recent Comments