TNP DESK- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. यहां अप्रेंटिस के 523 पदों पर भर्ती निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो रही है. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 11अक्टूबर  तक है. योग्य उम्मीदवार IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 

शैक्षणिक योग्यता 

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं की डिग्री का होना अनिवार्य है. वहीं, विभिन्न पदों के लिए 12वीं पास, ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. 

आयु सीमा 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट दी जाएगी. 

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवार का चयन मेरिट बेसिस पर, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा. इसके लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. 

ऐसे करें आवेदन :

सबसे पहले IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं. 

अब होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर  रजिस्ट्रेशन करें

NATS/NAPS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करने के बाद इंडियन ऑइल पाइपलाइन पोर्टल plapps.indianoilpipelines.in पर जाकर एप्लिकेशन प्रोसेस पूरी करें।

अब फॉर्म सब्मिट करें.