दुमका ( DUMKA): दुमका में कलयुगी पुत्र की एक करतूत सामने आयी है. फूलोझानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाजरत मां की बेटा ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे मां की मौत हो गई. मामला कल देर रात का है. दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमडीह निवासी चिलीया देवी 12 अगस्त को घर में खाना बनाने के दौरान झुलस गई. उसे इलाज के लिए दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा था. उसकी स्थिति में सुधार भी हो रहा था.
मां से रुपए की कर रहा था मांग
कल देर रात चिलीया देवी का बेटा पप्पू मंडल हॉस्पिटल पहुंचा और मां से रुपए की मांग करने लगा. जिस पर मां ने कहा कि वह खुद हॉस्पिटल के बेड पर है. वह रुपया कहां से देगी. इतना सुनते ही बेटा आग बबूला हो गया और हॉस्पिटल में ही मां की बेरहमी से पिटाई करने लगा. पुत्र की पिटाई से मां बेड से नीचे गिर गई. वहां इलाजरत अन्य मरीजों के परिजनों ने चिलीया देवी को पुत्र के चंगुल से छुड़ाया और उसे बेड पर रख दिया जहां कुछ देर बाद ही चिलीया देवी की मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और आरोपी बेटा को हिरासत में ले लिया.
नशे का आदी है आरोपी
परिजनों ने इस बाबत नगर थाना में आवेदन दिया है. जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. बताया गया है कि आरोपी पप्पू मंडल नशा का आदी है और नशा करने के लिए ही वह मां से रुपए मांग रहा था.
रिपोर्ट - पंचम झा, दुमका
Recent Comments