टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : iPhone17 के लॉन्च के बाद अब पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है. ऐप्पल ने हलही में iPhone17 सीरीज लॉन्च की है जिसके बाद से न सिर्फ इस फोन को पसंद किया जा रहा है बल्कि इससे जुड़े मीम को भी देख कर लोग हंसी से लोट पोट हो रहे हैं. बेशक सोशल मीडिया का दौर है और इस सोशल मीडिया के दौर में मीम की बेहद यहां भूमिका बन चुकी है. ऐसे में इन दिनों ऐप्पल के फोन पर बनने वाले किड्नी से जुड़े मीम के साथ ही अन्य ट्रेंडिंग जोक्स भी इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहे हैं. आएये इन मीम पर एक नज़र डालते हैं.
iPhone 17 के लॉन्च और उसकी कीमत पर बना यह मीम सोशल मीडिया पर खूब कर रहा ट्रेंड :
Ye iphone 17 launch ke baad iphone 12 kitne ke hoga ji? #AppleEvent pic.twitter.com/BpKs1D3xiD
— Sagar (@sagarcasm) September 9, 2025
me watching the unveiling of iPhone 17 knowin' that i'll only afford it in 2032#AppleEvent pic.twitter.com/8TjosX05Cg
— wes (@weskambale) September 9, 2025
iPhone 17 pic.twitter.com/6gSxCCFD2T
— 💖 (@twaniimals) September 9, 2025
Iphone 17 is out
— Sarcasm (@sarcastic_us) September 9, 2025
YouTubers in 2 days : #AppleEvent pic.twitter.com/mnZYowVF10
बताते चलें कि iPhone 17 को पांच कलर ऑप्शन- लैवेंडर, सेज, मिस्ट, ब्लू और ब्लैक में पेश किया गया है. iPhone 17 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी लगभग 70,000 रुपये है. वहीं एप्पल ने इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 256GB और 512GB में लॉन्च किया है. भारत में 12 सितंबर सुबह 5:30 बजे से इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और भारत में इसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है.
Recent Comments