लोहरदगा ( LOHARDAGA) - लोहरदगा में एक युवक की हत्या उसके तीन दोस्तों ने ही कुल्हाड़ी से मारकर कर दी थी, मामले को लेकर दो आरोपी युवकों ने सरेंडर भी कर दिया है. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ, मामला सदर थाना क्षेत्र के मुंदो गांव का है, इस मामले में बताया गया कि मृतक युवक रोहित उरांव मैट्रिक पास कर आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था, इसी बीच वह गांव आया हुआ था, अचानक इसके लापता हो जाने पर परिजनों ने इसकी तलाश शुरू की, इसी बीच आरोपी दोस्त ने थाना में सरेंडर कर दिया, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ, पूरे मामले को लेकर रोहित उरांव का शव सदर थाना क्षेत्र के मुंदो निवासी खादी उरांव के कुएं से बरामद किया गया, शव का लोहरदगा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, वही सदर पुलिस हत्या के कारणों को तलाश रही है, वही प्रथम दृष्टयता यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
रिपोर्ट - लोहरदगा ब्यूरो.
Recent Comments