टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने नॉन मैनेजमेंट कैडर के पदों पर वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी में 50 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें केमिकल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, ड्राफ्ट्समैन और सचिव के पोस्ट शामिल है. जो उम्मीदवार इसमे आवेदन करना चाहते है वो 16 जून से पहले तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आगे जानिए कैसे करें अप्लाई और कितनी मिलेगी सैलरी.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इसमें आवेदान करने के लिए आपके पास काम से काम 60% अंकों के साथकिसी भी मान्यता संस्थान से 3 साल का केमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन पॉलिमर इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन रिफाइनरी इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवशयक है.

सैलरी

इस भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को उनके पोस्ट के आधार पर हर महीने 25,000 रुपए से लेकर 86,400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.

वैकेंसी डिटेल्स

केमिकल – 19

इलेक्ट्रिकल – 05

मैकेनिकल-19

केमिस्ट्री -01

ड्राफ्ट्समैन -01

सेक्रेटरी -05

इलेक्ट्रिकल

न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा.

मैकेनिकल

न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा.

केमिस्ट्री

न्यूनतम 60% अंकों के साथ केमिस्ट्री / एनालिटिकल केमिस्ट्री / इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री / पॉलिमर केमिस्ट्री / एप्लाइड में बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) की डिग्री.

ड्राफ्ट्समैन

न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा और ऑटोकैड सॉफ्टवेयर में कोर्स पूरा करने का सर्टिफिकेट.

सेक्रेटरी

60% अंकों के साथ कमर्शियल प्रैक्टिस में तीन साल का डिप्लोमा.

आवेदन के लिए एज लिमिट

यूआर/ईडब्ल्यूएस- 28 वर्ष

ओबीसी (एनसीएल) – 31 वर्ष

एससी/एसटी- 33 वर्ष

पीडब्ल्यूबीडी (यूआर/ईडब्ल्यूएस)- 38 साल

पीडब्ल्यूबीडी [ओबीसी (एनसीएल)] – 41 वर्ष

पीडब्ल्यूबीडी (एससी/एसटी) -43 वर्ष