रांची (RANCHi) : अवैध बालू कारोबार के मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज की 3 करोड़ 2 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है. अंकित राज पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के बेटे हैं. ईडी का मानना है कि यह संपत्ति अवैध बालू कारोबार से अर्जित की गई है.
ईडी ने मार्च और जुलाई में की थी छापेमारी
बताते चलें कि ईडी ने पिछले साल मार्च और जुलाई में अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने अंबा प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज करीब 16 एफआईआर को ईसीआईआर के रूप में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच में पता चला कि सोनपुर घाट का खनन लाइसेंस 2019 में ही समाप्त हो गया था. इसके बावजूद अंकित राज प्लांडू, दामोदर नदी से अवैध रूप से बालू निकाल रहा था. अंकित राज ने इस अवैध बालू के कारोबार से तीन करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति बना ली.
अंबा प्रसाद के परिवार पर जबरन वसूली, ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा और कोयला कंपनियों को हड़पने का भी आरोप है. सूत्रों के मुताबिक़, जब ईडी छापेमारी कर रही थी, तब अंबा के घर से एक विदेशी लॉकर मिला. परिवार वालों ने जब लॉकर की चाबी मांगी, तो वे ईडी अधिकारियों को नहीं दे रहे थे. फिर ईडी अधिकारियों ने हज़ारीबाग़ से एक ताला बनाने वाले को बुलाया. चाबी बनाने वाले के आने पर, चाबियाँ ईडी अधिकारियों को दे दी गईं. अलमारी खोली गई तो ईडी अधिकारी हैरान रह गए. उसमें कई जानकारियाँ मिलीं.
Recent Comments