टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साल 2014 में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब और नीचे  तबके के लोगों को सीधे बैंक से जोड़ने के लिए जनधन योजना की शुरुआत की थी, जहां मुफ्त में लोग बैंक में खाता खुलवाने के काबिल बने.अब तक करीब 55 करोड़ लोगों ने बैंक में खाता खुलवाया है.इसके पीछे सरकार का एक ही उद्देश्य था कि सभी नागरिकों का अपना एक बैंक में खाता जरूर हो.जिसमे सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ वे सीधे तौर पर उठा सके. वही अब जनधन योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है,जहां अब जनधन योजना के लाभुको को अब ई-केवाईसी करना जरूरी है.

इस दिन तक करा लें जन-धन खाता का ई केवाईसी

आपको बताएं कि आरबीआई यानि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जन धन योजना शुरू होने के 10 साल पूरे होने के मौके पर खाते से जुड़ी एक नई अपडेट जारी की है, जिसमे बताया गया है कि 1 जुलाई से लेकर 30 सितंबर 2025 तक पंचायत स्तर पर जनधन खाताधारकों की ई-केवाईसी के लिए कैंप लगाया जा रहा है, अगर किसी के खाते में किसी भी तरह की जानकारी जैसा की नाम, पता या कोई गलती है तो आप इसको ठीक करवा सकते है.

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

अब चलिए आपको बता देते हैं कि आई केवाईसी करवाने में आपको किन जरूरी दस्तावजों की जरूरत पड़ेगी.आपके केवाईसी कराने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है.जिससे आपकी पहचान के साथ-साथ आपका पता भी प्रूफ हो जाएगा.इसे सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को लाभ मिलने वाला है जो अपने बैंक खाते में कोई बड़ा बदलाव करवाना चाहता है. इस कैंप के जरीये बहुत ही आसानी से पते के साथ अन्य जानकारी अपडेट हो जाऐगा, जिसके लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा.