गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के डुमरी गिरिडीह पथ के केबी रोड के पास मंगलवार की देर रात एक एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डोर स्टेप डिलीवरी वाहन डुमरी की ओर लौट रहा था इसी दरमियान किसी अज्ञात वाहन द्वारा चकमा दिया गया जिससे डोर स्टेप डिलीवरी की वाहन सड़क के नीचे खाई में जा गिरा. जिसमें सवार ड्राइवर और खलासी दोनों की ही मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

मृतक की पहचान जयलाल महतो चालक जो डुमरी के मध्य गोपाली पंचायत के खैरागढ़ के निवासी थे एवं असगर अंसारी के रूप में हुई  है जो वाहन के उपचालक थे. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना डुमरी पुलिस को दी गई  तत्पश्चात डुमरी पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन सहित दोनों शवो को अपने कब्जे में लेते हुए थाना ले आई.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार