रामगढ़ (RAMGARH) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज अपने पिता व दिवंगत दिशोंम गुरु शिबू सोरेन की अस्थि विसर्जन के लिए रामगढ़ स्थित देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ राजरप्पा मंदिर पहुंचे थे. यहाँ मुख्यमंत्री के साथ उनके भाई व दुमका विधायक बसंत सोरेन सहित पूरा परिवार मौजूद था.
रामगढ़ के राजरप्पा मंदिर में मुख्यमंत्री ने संथाली रीति-रिवाज़ के साथ पाहनों के द्वारा दामोदर नदी में गुरु जी की अस्थियों को विसर्जित किया है. उसके बाद मुख्यमंत्री ने माँ छिन्नमास्तिका मन्दिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया है. साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री ने गरीबों व असहायों के बीच वस्त्र व खाद्य सामग्री का वितरण भी किया है.
बताते चलें कि बीते 4 अगस्त को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन दिल्ली के अस्पताल में हुआ था. इसके बाद उनके पैतृक गांव नेमरा में अंत्येष्टि और फिर संथाली रीति-रिवाज़ के साथ श्राद्ध कर्म संपन्न किया गया है.
वहीं बीते 16 अगस्त को नेमर गांव में गुरु के श्राद्ध कर्म के आखरी दिन संस्कार भोज का आयोजन हुआ था जिसमें राजनीति के दिग्गज नेताओं सहित दस लाख से अधिक लोगों ने संस्कार भोज में शामिल होकर दिशोंम गुरु को श्रद्धांजलि दी है.
Recent Comments