TNP DESK- बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने राज्य के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्ती निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल सभी ब्रांचेस के कुल 1024 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 28 मई 2025 है. योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
सिविल असिस्टेंट इंजीनियर के 984 पदों को भरा जाएगा जिसमें 324 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
वहीं मैकेनिकल असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 36 पद हैं जिनमें 8 महिलाओं के आरक्षित हैं.
इलेक्ट्रेकिल असिस्टेंट इंजीनियरों के लिए सिर्फ 4 पदों पर भर्ती की जाएगी
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए AICTE से मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूट से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी जरूरी है.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी. आयु सीमा अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से तय की गई है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
बिहार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क मांगे गए हैं.
Recent Comments