रांची (RANCHI) : रांची के जेडी हाई स्ट्रीट मॉल के ZOI बार में हुई छापेमारी मामले में हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में बार मैनेजर, ऑपरेशन हेड सह GM समेत कई को नामजद आरोपी बनाया गया है. बताते चलें कि शनिवार देर रात पुलिस ने इस बार में छापेमारी की थी. बार रात 2 बजे तक खुला था और शराब परोसी जा रही थी. कुछ युवक-युवतियों ने सड़क पर पुलिस के साथ झड़प भी की. शराब के नशे में धुत युवक-युवतियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की.

लड़के-लड़कियां शराब के नशे में बदहवास थे. डीजे की आवाज काफी तेज थी, जिसके बाद एक स्थानीय युवक ने डीआईजी, रांची एसपी को इसकी सूचना दी. इसके बाद कार्रवाई हुई और हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मैनेजर को हिरासत में ले लिया. वहां मौजूद सभी लोगों के परिजनों को इसकी सूचना दी. जब सभी को बार से बाहर निकाला जा रहा था, तो कई लड़कियां पुलिसकर्मियों से भिड़ गईं. जिसके बाद उन्होंने सड़क पर हंगामा किया. अंत में महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर सभी को नियंत्रित किया गया.