धनबाद (DHANBAD): आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कर्मियों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है. बकाये वेतन का भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन निगम कार्यालय पर किया गया. कर्मियों ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर के वार्ड कर्मियों GNM, MPW गार्ड एवं क्लीनर का चार माह का वेतन बकाया हैं.वेतन नहीं मिल पाने की स्थिति में कर्मी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. घर परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है.साथ ही यह भी बताया कि उन्हें समय से वेतन नहीं मिलता हैं. काम के घंटे छह से बढ़ाकर 8 घंटे कर दिया गया है .
धनबाद में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कुल 30 सेंटर है. जिनमे लगभग डेढ़ सौ कर्मी आउट सोर्स कंपनी के अधीन कार्यरत हैं. कंपनी को परेशानी बताने पर काम से निकाल दिए जाने कि भी धमकी मिलती है.बता दें कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर, भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत स्थापित स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र है. इन केन्द्रो में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है. उद्देश्य समुदाय के स्वास्थ्य में सुधार करना है. लेकिन कर्मियों को वेतन नहीं मिल रह है. विवश होकर उन्हें आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा है.
Recent Comments