पाकुड़(PAKUR): धरमपुर मोड़ से पाकुड़ तक का सफर अब और भी सुगम होने वाला है। NH-333A के तहत 39 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए 536 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.  इस सड़क के बन जाने से गोड्डा से पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले भारी वाहनों का आवागमन बेहद आसान और तेज हो जाएगा.

इस परियोजना की एक और खासियत यह है कि लिट्टीपाड़ा और हिरणपुर बाजार के बाहर से बाइपास सड़क निकाली जाएगी, जिससे बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी. एम एंड एस प्राइवेट लिमिटेड (M&S Pvt Ltd) कंपनी को इस महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है. हिरणपुर बाईपास के लिए जमीन की मापी का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.

एनएच-333ए के निर्माण से न केवल क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, परिवहन और आर्थिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार मिलेगी। यह सड़क परियोजना धरमपुर, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर और पाकुड़ क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी.

रिपोर्ट: नन्द किशोर मण्डल