धनबाद(DHANBAD): अगर आप महाराष्ट्र जाने की इच्छा रखते हैं तो अब रेलवे ने आपके ऊपर मेहरबानी दिखाई है. आपको आरामदायक कोच की यात्रा उपलब्ध कराने जा रही है. अब आप कोल्हापुर -धनबाद- कोल्हापुर एक्सप्रेस से आरामदायक यात्रा कर सकते है. इस ट्रेन में अब अत्यधिक सुविधाजनक एलएचबी कोच लगाने का निर्णय हो गया है. बस दो चार पांच दिनों के भीतर आपकी यात्रा एलएचबी कोच से शुरू होने वाली है. रेलवे द्वारा यात्रियों की यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित एवं आरामदायक बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए गाड़ी सं. 11045/46 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से कराने क निर्णय किया है. जानकारी के अनुसार दिनांक 04.07.25 से कोल्हापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस, दिनांक 07.07.25 से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस में यह सुविधा शुरू हो जाएगी. उपरोक्त ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 एवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच होंगे.
क्या होते है एलएचबी कोच और क्या होती है सुविधाएं
एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है. स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच आईसीएफ कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते हैं। कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालय युक्त होते है. फलस्वरूप एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है. यह कोच जर्मनी की एक कंपनी का नाम है, जिसने इन कोचों को डिजाइन किया था. इसका पूरा नाम Linke Hofmann Busch है. इस कोच की खास बात ये है कि इसमें एंटी-टेलिस्कोपिक डिजाइन होता है. अगर गलती से कभी दो ट्रेनों के बीच टक्कर होती है तो इस कोच के डिब्बे एक-दूसरे के अंदर नहीं घुसते हैं. इससे यात्रियों के बचने का चांस अधिक रहता है. हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम होने के कारण इससे यात्रा करना ज्यादा आरामदायक रहता है. इसके अलावा इन कोचों में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं जैसे कि बायो-टॉयलेट, बेहतर वेंटिलेशन और इमरजेंसी विंडो आदि होती हैं.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments