RANCHI : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है. तमाम पार्टियों के स्टार प्रचार अलग-अलग विधानसभा में चुनावी दौरा कर अपने प्रत्याशियों के जीत के लिए जनता से वोट करने की अपील कर रहे है. इसी कड़ी में इंडी गठबंधन की स्टार प्रचारक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने विपक्ष की बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है.

वीडियो जारी कर कल्पना से केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

कल्पना सोरेन ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके हेलीकॉप्टर को घाटशिला में रोक दिया गया है, जिससे उनका चुनावी प्रचार प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि उनका कार्यक्रम लातेहार, तोरपा और जगन्नाथपुर में था, लेकिन हेलीकॉप्टर की रुकावट के कारण वह अपनी यात्रा को पूरा नहीं कर सकीं.

महागठबंधन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता – कल्पना सोरेन

कल्पना ने इस घटना को केंद्र सरकार की राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा कि केंद्र कि सरकार महागठबंधन को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन इस तरह की रुकावट डालना न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है, बल्कि इसका उद्देश्य उन्हें परेशान करना है. उनका कहना  है कि बीजेपी की नीतियों को झारखंड में नहीं चलने दिया जाएगा और महागठबंधन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता.