गिरिडीह(GIRIDIH):असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने का सिलसिला जारी है. दरअसल धनवार विधानसभा क्षेत्र से बाबूलाल मरांडी के लिए राहत की खबर है. इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे निरंजन राय के आवास हिमंता बिस्वा सरमा और सांसद निशिकांत दुबे पहुँचे. इस दौरान निरंजन राय के साथ उनके ही घर पर बैठक की जा रही है. बता दे कि हिमंता बिस्वा सरमा की ओर से बाबूलाल मरांडी के लिए निरंजन राय को मनाने की कोशिश की जा रही है.
निरंजन राय के नामांकन दाख़िल करने पर भाजपा के लिए थी बड़ी परेशानी
दरअसल धनवार विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है. वहीं इस सीट पर सबकी निगाहें हैं, क्योंकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी यहां से उम्मीदवार हैं, जो भाजपा के लिए मान सम्मान की बात है. दरअसल निरंजन राय बाबूलाल मरांडी के क़रीबी है. लेकिन अपने नराजगी के साथ इन्होंने निर्दलीय इस सीट से नामांकन दाख़िल कर दिया जो भाजपा के लिए बड़ी परेशानी बन गई. निरंजन राय की बात करें तो इस क्षेत्र में उनकी भूमिहार वोटरो में अच्छी पकड़ है, इनकी लोकप्रियता को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि इनके उम्मीदवारी से भाजपा को भारी नुक़सान हो सकता है.जिस कारण भाजपा इस सीट को खोने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ते हुए निरंजन रॉय को मनाने की कोशिश कर रही है.
धनवार जनसभा के दौरान निरंजन राय पार्टी में हो सकते है शामिल
वहीं खबर यह भी है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आज धनवार में जनसभा के दौरान निरंजन राय पार्टी में शामिल हो सकते है. साथ ही अपना समर्थन बाबूलाल मरांडी को देते हुए जनता से उनके लिए वोट की अपील करेंगे.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
Recent Comments