चतरा/ सिमरिया: जिले के दोनों विधान सभा में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ. एनडीए प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने प्रतापपुर प्रखंड के बरवा कोचवा गांव के बूथ संख्या 241 पर मतदान किया. मतदान के बाद प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने कहा कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता के कार्यकाल में चतरा में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र और जिले का तो छोड़ दीजिए मंत्री ने अपने गांव तक का विकास नहीं किया है. उनके गांव में रहने वाले गरीब आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में नदी और चुआं का पानी पीते है. ऐसे में विकास का ढिंढोरा पीटने वाले मंत्री को शर्म आना चाहिए. जनार्दन ने कहा कि जब वह अपने घर और गांव तक का विकास नहीं कर सके तो विधानसभा और राज्य का क्या करेंगे.
रिपोर्ट: संतोष कुमार
Recent Comments